/

New Parliament House: 10 दिसंबर को रखी जाएगी नए संसद भवन की आधारशिला, जानिए इसकी खासियत

नया संसद भवन तिकोने आकार में होगा।

नई दिल्ली। देश का नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और तिकोने आकार में होगा। इस बात की जानकारी देते हुए

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र का वर्तमान मंदिर अपने 100 साल पूरे कर रहा है और अब नया भवन हमारे अपने लोगों द्वारा किया जाएगा जो आत्मनिर्भर भारत का एक प्रमुख उदाहरण होगा। यह इमारत भूकंप रोधी होगी और इसमें वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं।

861.90 करोड़ रुपये की आएगी लागत

नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को रखेंगे। सितंबर माह में 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रॉजेक्ट लिमिटेड को दिया गया था। करीब 60 हजार वर्गमीटर में बनने वाला यह नया भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत है और इसको वर्तमान संसद भवन के नजदीक बनाया जाएगा। इसके निर्माण में 2,000 लोग सीधे तौर पर और 9,000 लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी होगी। भवन की डिजाइन त्रिकोणीय है और यह तीन मंजिला होगा। नए संसद भवन का निर्माण अक्टूबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर संसद सत्र का आयोजन नई इमारत में करने की योजना है।

1,224 सांसदों के बैठने की होगी व्यवस्था

इस नई इमारत में 1,224 सांसदों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। लोकसभा कक्ष में 888 और राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह व्यवस्था भविष्य में दोनों सदनों की सदस्य संख्या बढ़ाने की संभावना को लेकर की गई है। नई संसद में लोकसभा का आकार मौजूदा लोकसभा से करीब तिगुना होगा। 10 दिसंबर के कार्यक्रम में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। कोविड-19 की वजह से कुछ लोग मौके पर मौजूद रहेंगे तो कुछ लोग डिजीटल माध्यम से इसके साक्षी बनेंगे।