Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हाई लिंक सिटी में भतीजे ने डाली थी बुआ के घर डकैती, इस वजह से की थी वारदात

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र की हाई लिंक सिटी में सीए के घर हुई सनसनीखेज डकैती की वारदात का पुलिस ने बुधवार शाम को खुलासा कर दिया। डकैती की घटना को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़ित के सगे भतीजे पिंटू ने अपने साथियों के साथ दी थी। पुलिस ने अपनी सगी बुआ के घर पर वारदात को अंजाम देने वाले सरगना सहित सभी 5 आरोपियों को धार जिले के टांडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से सोने के जेवरात अंगूठी, चूड़ी, चैन भी बरामद कर ली है।

5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत आरोपी 2 चार पहिया वाहनों में सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। वारदात के पहले इन्होंने रैकी की थी। इसके बाद हथियारों से लैस गिरोह ने परिवार से मारपीट कर लूटपाट की थी। मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर को इस संबंध में एक्टिव किया। टीम को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में नजर आईं। इस पर टीम को अंदेशा हुआ कि वारदात करने वाली टीम धार जिले के टांडा की है। सूचना के आधार पर थाना एरोड्रम और क्राइम ब्रांच इंदौर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सभी 5 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

आरोपी ने रैकी कर की वारदात

वहीं आरोपी पिंटू ने बताया कि डकैती की साजिश उसी की थी। उसने अपने साथियों को बताया था कि उसकी बुआ के घर पर जेवर और नकदी है। इसके बाद वह साथी के साथ रैकी करने कार से इंदौर आया। इसके बाद डकैती डालने पहुंचे। आरोपी पर कर्ज बहुत ज्यादा हो गया था। इसी को चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात की थी। फ़िलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है संभवतः इस गिरोह के कई और अपराधों के खुलासे होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट