Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NEET PG 2023 Cut Off: नीट पीजी का कटऑफ जीरो, अब अधिक विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला

NEET PG 2023 Cut Off नीट पीजी का कटऑफ जीरो, अब अधिक विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला

NEET PG zero Cut Off: मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट पीजी कटऑफ में बड़ा बदलाव किया है। जो अभ्यर्थी नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने वाले हैं, उनके लिए एमसीसी कटऑफ प्रतिशत घटाकर शून्य कर दिया है। यह कटऑफ प्रतिशत सभी श्रेणियों के लिए समान रूप से शून्य हुआ है। कटऑफ प्रतिशत में कटौती को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अप्रूव किया गया है।

NEET PG 2023 Cut Off: नीट पीजी के जरिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों को एडमिशन दिलाने और प्रतिवर्ष रिक्त सीटों के मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को इस बाबत पत्र लिखकर कटऑफ में कटौती करने का आग्रह किया था। इसे अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही अब नीट पीजी में अधिक से अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।रिक्त सीटों की संख्या भी कम होगी।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट