Mradhubhashi
Search
Close this search box.

National-Water-Awards : 4th राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देशभर में दूसरा स्थान

National-Water-Awards : चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देशभर में दूसरा स्थान

जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को चौथे National-Water-Awards की घोषणा की। इसमें नगर निकाय श्रेणी में इंदौर को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर चंडीगढ़ ने बाजी मारी है। मंत्रालय द्वारा इस श्रेणी में पहली बार पुरस्कार घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष इंदौर जिले को प्रथम पुरस्कार मिला था और हमने इस बार नगरीय निकाय श्रेणी में दूसरा पुरस्कार पा लिया। जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार चैथे National-Water-Awards 17 जून को दिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे।

इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में कुएं-बावड़ियों की सफाई, शहर में 80 हजार घरों में भूजल पुनर्भरण इकाइयां स्थापित करने, एक लाख घरों की जियो टैगिंग का काम करने व कुएं, तालाब, बावड़ियों की सफाई करने, उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने, उपचारित पानी का पुनः उपयोग करने जैसे कामों ने इंदौर को यह सम्मान दिलवाया।

National-Water-Awards : चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देशभर में दूसरा स्थान
चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देशभर में दूसरा स्थान
National-Water-Awards, National-Water-Awards : चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर नगर निगम को देशभर में दूसरा स्थान
National-Water-Awards
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट