Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रतलाम। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां एडीजे योगेंद्र त्यागी मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी शामिल थे।

इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश देखा-सुना गया। नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी वितरित किए गए। उपस्थितजनों को एडीजे योगेंद्र त्यागी द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बेज लगाए गए।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में एडीजे त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। प्रत्येक मतदाता को सोच-समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने नवीन मतदाताओं को बधाई भी दी।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक मतदाता का लोकतंत्र में महत्व है। प्रत्येक वोट की कीमत होती है। एक-एक वोट से हार-जीत तय होती है, इसलिए अपने मताधिकार का महत्व हमेशा समझे और सोच समझकर मतदान करें।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मतदाता मजबूत बनाते हैं। मतदान का अधिकार लोकतंत्र की सुंदरता है। अपने मत के अधिकार का हमेशा सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े ने आभार माना।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट