Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सोशल मीडिया का कमाल, फेसबुक से ढूंढा वैन चालक ने वाहन चोर

इंदौर। अक्सर ऐसा होता है कि जब किसी का वाहन चोरी होता है तो पीड़ित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया है और अपनी तरफ से थोड़ी बहुत कोशिश अपने वाहन को तलाशने की करता है, लेकिन इंदौर में एक वाहन चालक ने फेसबुक के जरिए आरोपी को ढूंढ निकाला और अपने वाहन के अलावा दूसरे वाहन भी जब्त करवा दिए।

फेसबुक पर डाली थी डिटेल्स

फेसबुक के जरिए वाहन जब्त करवाने का मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके का है। यहां पर रहने वाले आकाश पिता सत्यनाराण वर्मा की सिटी वैन, जिसका नंबर एमपी 09T- 4510 है, को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था। आकाश ने पहले वैन की तलाश आसपास की, लेकिन उसके सफलता नहीं मिली। इसके बाद आकाश ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और फेसबुक पर वायरल कर कहा कि धक्का देकर कार ले जा रहा शख्स चोर है। वह उसकी वैन को ले गया है। आकाश ने सूचना देने के लिए फेसबुक पर नंबर भी साझा कर दिए।

देवास से पकड़ा गया आरोपी

आकाश के पास मंगलवार को मनीष नामक व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि कार देवास में पंजाब बेकरी के समीप खड़ी है। आकाश तुरंत देवास पहुंचा और औद्योगिक नगर थाना पुलिस की मदद से कार बरामद कर ली, बल्कि कार चुराने वाले आरोपी गोपाल पुत्र कैलाश सोनी निवासी राजाराम नगर देवास को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक गोपाल से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कईं गाड़ियां चुराना कुबूला है।

आदतन अपराधी है आरोपी

पूछताछ में आरोपी गोपाल ने बताया कि वह एयरपोर्ट के सामने से कार (एमपी 09बीसी 0561) चुरा कर ले गया था। आराधना नगर के रहने वाले कार मालिक राजेश जोशी ने एरोड्रम थाना में उसके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। टीआई के मुताबिक गोपाल शातिर और आदतन चोर निकला। उसने चार दोपहिया वाहन भी बरामद करवा दिए जो विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट