Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश में आगे बढ़ सकती हैं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं – शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि फरवरी के महीने में परीक्षाओं से ठीक एक हफ्ते पहले कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद ही परीक्षाएं कराने या फिर तारीख आगे बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाएगा

हालांकि इसके लिए 4-5 दिन और इंतजार करने की बात कही जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। तीसरी लहर के प्रभाव में आते ही बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे। प्रदेश के 12 वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं और ऑनलाइन क्लासेस ली जा रहीं हैं।

परीक्षाओं को टाले जाने की संभावना भी जताई है

गुरुवार को शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने मीडिया में स्पष्ट कहा कि बोर्ड की 10 वीं यानि हाईस्कूल और 12 वीं यानि हायर सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले वे स्कूलों को फरवरी में भी नहीं खोलने की बात भी कह चुके हैं। अब उन्होंने परीक्षाओं को टाले जाने की संभावना भी जताई है। मीडिया में दिए गए बयान में शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने संकेत दिया था कि फिलहाल की स्थिति में स्कूल खुलना मुश्किल है। अब परमार ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं पर भी ये बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट