Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर महादेव का इन तरीकों से करे अभिषेक और पाएं कष्टों से मुक्ति

Nag Panchami 2021: सनातन संस्कृति में प्रकृति पूजा का विशेष महत्व है। विभिन्न तिथियों पर पेड़-पौधों, सरिसृपों और जानवरों तक की पूजा की जाती है। ऐसा ही एक पर्व है नाग पंचमी। इस दिन सर्पों को देवता मानकर उनकी पूजा की जाती है। यह पर्व सावन मास में आता है इसलिए इस तिथि को महादेव की विशेष पूजा कर समस्याओं का निवारण किया जा सकता है।

  • संतान की कामना के लिए इस दिन दूध से रुद्राभिषेक करें और महादेव से तेजस्वी संतान की कामना करें.
  • विध्न-बाधाओं के निवारण के लिए दही से महादेव का अभिषेक करें और समस्याओं के समाधान की प्रार्थना करें.
  • जीवन से तनाव को मिटाने के लिए इत्र से शिवजी का अभिषेक करें. इससे आपका मन शांत होगा और तनाव से निजात मिलेगी.
  • यदि कोई परिवार का सदस्य गंभीर रोग से पीड़ित है तो आपको घी से महादेव का अभिषेक करना चाहिए और परिवार के आरोग्य की कामना करनी चाहिए.
  • मोक्ष के लिए गंगाजल से रुद्राभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सारे सुख प्राप्त करने के बाद व्यक्ति मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर हो जाता है.
  • विशेष मनोकामना पूर्ण करने के लिए पंचामृत से महादेव का अभिषेक करें और उनसे मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.
  • दुश्मनों से निजात पाने के लिए महादेव का सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें और शत्रुशांति की प्रार्थना करें.
  • आर्थिक संकट से मुक्ति और कर्ज से मुक्ति के लिए गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक करें.
  • जीवन में पुण्य अर्जित करने के लिए जल से महादेव का अभिषेक करें.
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट