Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएचई मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के भाई पहुंच रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच

अशोकनगर। अशोकनगर जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश से मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मुंगावली विधानसभा से विधायक बृजेंद्र सिंह प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री है। दरअसल उनके विधानसभा में व्यस्त होने के कारण क्षेत्र का पूरा दारोमदार उनके छोटे भाई राजपाल यादव ने संभाल लिया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है।

बतादें कि जिन गावों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। उन गांवों का दौरा मंत्री के भाई स्वयं कर रहे हैं और लोगों को राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं। इसी संदर्भ में जब राजपाल यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुंगावली विधानसभा के कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। लेकिन मंत्री विधानसभा में व्यस्त थे तो हमारी जवाबदारी थी कि हम लोगों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को समझें, साथ ही उन्हें दूर करने का प्रयास करें।

ऐसे बहुत से गांव है जहां भारी नुकसान हुआ है और लोगों के जीवन बर्बाद हो चुके है। इसी के चलते जिन लोगों के घर ढह गए है उन्हें शासकीय भवनों में रहने के लिए जगह दी गई है। वहीं जिन लोगों के पास खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है, उन्हें शासन जो मदद कर रहा है। उसी के साथ हम भी अपने पास से उन्हें पर्याप्त राशन और कपड़े उपलब्ध करा रहे हैं। इसी के साथ जब उनसे राजनीति में आने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में कोई रूचि नहीं है।

मृदुभाषी के लिए अशोकनगर से विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट