Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में रावण की जगह जलाया मुनव्वर फारूकी का पुतला, वीडियो हो रहा वायरल

इंदौर। विजय दशमी की शाम पुरे देश में रावण के पुतले का दहन किया गया। लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कुछ अलग नज़ारा देखने को मिला। इंदौर में दशहरे की शाम कई जगह लंकापति को दहन किया गया। लेकिन सबसे अनोखा दहन सम्हारों आयोजित किया धर्म रक्षा समिति ने। इंदौर के जनता क्वार्टर क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रावण के रूप में पीएफआई के पुतले का निर्माण किया। इस पुतले में हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित टिपप्णी करने वाले कमेडियन मुनव्वर फारुकी, मोहम्मद गौस और मोहम्मद रियाज के फोटो लगाए गए थे।

मोहम्मद गौस और मोहम्मद रियाज दोनों उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी हैं। वहीं मुनव्वर फारुकी एक स्टैंडअप कमीडियन हैं, जो हिन्दू देवी देवताओं पर की गई अपनी विवादित कॉमिडी को लेकर जेल जा चुके हैं। मुनव्वर फारुकी लगातार किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। हालही में मुनव्वर ने किसी कारण सोशल मीडिया छोड़ दिया है।और इसकी सुचना उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिया है।

यह पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर ने इस तरह की घोषणा की है। इससे पहले मुनव्वर कॉमिडी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उस वक्त उन्होंने कहा था की नफरत जीत गई, मेरे शो लगातार कैंसिल करवाएं जा रहे हैं, इसीलिए मैं कॉमेडी छोड़ रहा हूँ। इस मुद्दे पर मुनव्वर ने काफी लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा था। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद मुनव्वर वापस कॉमेडी शो करने लगे। मुनव्वर के विरोधियों का कहना है कि वह इस तरह के इमोशनल स्टंट केवल वो पब्लिक का सपोर्ट हासिल करने के लिए करते हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट