Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला पहला राज्य बनेगा एमपी

इंदौर\भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार धर्मप्रेमी बुजुर्गों को एक और सौगात देने जा रही है। मध्यप्रदेश में बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने की योजना बन रही है। एमपी ऐसा करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। सरकार नए साल में बुजुर्गों को यह सुविधा देने जा रही है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो पहली फ्लाइट 1 जनवरी 2023 को रवाना हो जाएगी।

धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का बुजुर्गों को फ्लाइट से तीर्थ दर्शन कराने वाला पहला राज्य होगा। उन्होंने बताया कि रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, वैष्णोदेवी के लिए यात्रा शुरू की जाएगी। ठाकुर ने बताया कि इसमें और भी तीर्थस्थलों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग की तरफ से पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके बाद यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में एक बार में एक हजार लोगों को लेकर जाते हैं। हवाई जहाज से दो हिस्सों में 500-500 यात्रियों को लेकर जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट