Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today : आज मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

mp-weather-update-18-july-2023

MP Weather Today : एक साथ कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।

Today Rainfall Alert: IMD ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अतिरिक्त सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर और टीकमगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला , बालाघाट, पन्ना, दमोह , निवाड़ी, भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच , गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Today : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट