Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: IMD ने जारी किया alert इस महीने मध्य प्रदेश में 106 प्रतिशत होगी बारिश, पूरे राज्य में सक्रिय हुआ मानसून

MP WEATHER UPDATE

MP Weather Update: Madhya Pradesh will get 106 percent rainfall this month, monsoon active in the entire state

MP Weather Update: पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी मानसून सक्रिय हो चुका है। रविवार को शेष इलाकों में भी मानसून ने दस्तक दे दी। इस हिसाब से इस महीने मध्य प्रदेश में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रविवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई है। वहीं, सोमवार को भी भोपाल, उज्जैन समेत कई शहरों के बारिश के आसार हैं।

MP Weather Update: IMD मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में जुलाई में औसत बारिश 317.3 मिलीमीटर है। इसमें जिलावार घट-बढ़ हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मध्य भारत में जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस हिसाब से इस माह पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश होगी। रविवार को इटारसी 14, आमला 13,नर्मदापुरम सोनकच्छ, बुधनी व टोंकखुर्द 11 तथा तराना व शामगढ में 9 सेंटीमीटर बारिश हुई।

बारिश के दिनों में तापमान रहता है 25-30 डिग्री
MP Weather Update: 1971 से 2020 तक के आंकड़ों को देखें तो पूरे देश में जुलाई में औसत 280.4 मिलीमीटर बारिश होती है। मानसून के दौरान बारिश वाले दिनों में तापमान 25-30 डिग्री होता है। आर्द्रता 75 से 94 प्रतिशत तक होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट