Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: जबलपुर समेत 11 जिलों में Red Alert, कल तक भारी बारिश की संभावना, आज 4 जिलों में स्कूलों में छुट्टी

mp weather today 04 august

MP Weather Today: Red alert in 11 districts including Jabalpur, possibility of heavy rain till tomorrow, holiday in schools in 4 districts today

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को मंडला, डिंडौरी, जबलपुर और शहडोल जिले में अच्छी बारिश हुई। वहीं, भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबलपुर समेत 11 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

MP Weather Today: जबकि 18 जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए अलर्ट जारी हुए हैं। शुक्रवार को मंडला, डिंडौरी, जबलपुर और शहडोल में स्कूलों में छुट्टी का नोटिस जारी हो गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक ट्रफ लाइन और कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मध्य प्रदेश में 5 अगस्त यानी शनिवार तक तेज बारिश होने की संभावना है।

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके में हल्की बारिश होगी या मौसम साफ भी रह सकता है। बता दें मंडला, डिंडौरी, जबलपुर और शहडोल में नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। जबलपुर में बरगी डैम के 15 गेट खोल गए हैं। डिंडौरी तो टापू बन चुका है। डिंडौरी से जबलपुर, अनूपपुर, उमरिया और मंडला मार्ग बंद हो चुके हैं।

गुरुवार को कहां-कितनी बारिश हुई
MP Weather Today: गुरुवार को सबसे अधिक नरसिंहपुर में 5.3 इंच पानी हुई है। पचमढ़ी और सिवनी में ढाई इंच, उमरिया में 2 इंच, सतना में डेढ़ इंच, सागर में 1.2 इंच, रायसेन में 1.2 इंच, छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम में 1-1 इंच बारिश हुई है। शिवपुरी, मालंजखंड, खजुराहो, रीवा, ग्वालियर, बैतूल, दमोह, नौगांव, गुना, सीधी, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और राजगढ़ में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट