Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: इंदौर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में आज बारिश के आसार, इन जगहों पर बना है चक्रवात

MP Today Weather इंदौर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में आज बारिश के आसार, इन जगहों पर बना है चक्रवात

MP Weather Forecast: प्रदेश में अलग-अगल स्थानों की मौसम प्रणालियों के कारण नमी आ रही है। इससे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। सोमवार को पूरे प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

MP Today Weather: IMD मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, ग्वालियर, लखनऊ, पटना से होते हुए मालदा तक जा रही है। दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इसके अलावा दक्षिणी गुजरात पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से नमी आ रही है। इससे प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होगी। रविवार को नर्मदापुरम में सबसे अधिक पांच मिलीमीटर बारिश हुई। उमरिया में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबलपुर, इंदौर में बूंदाबांदी हुई।

सितंबर में बारिश का कोटा पूरा
MP Today Weather: झमाझम बारिश से प्रदेश में सितंबर की बारिश का सामान्य कोटा पूरा हो गया है। एक जून से 24 सितंबर तक 933.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 935.1 मिलीमीटर की तुलना के समकक्ष है। वैसे, अब भी छह जिले- गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा एवं सीधी में सामान्य से 23 से 37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट