Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather : इंदौर में अगले दो दिन होगी बारिश, अरब सागर से आ रही नमी के कारण बदले मौसम

MP Today Weather

MP Weather Forecast:इंदौर में दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस समय चक्रवाती हवा का घेरा दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसापास 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है। वहीं, मानसून द्रोणिका चक्रवाती हवा के घेरे से तेलगांना एवं छत्तीसगढ़ तक जा रही। जबकि, चक्रवाती हवा का एक घेरा दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास बना है।

MP Today Weather: अरब सागर से इंदौर की ओर आ रही नमी की वजह से शहर में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां हो रही हैं। इंदौर में इस मानसून में अब तक 1141 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बता दें राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अगले सप्ताह तक इंदौर से भी मानसून विदा होने की संभावना है।

MP Today Weather: भोपाल स्थित IMD मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इंदौर के अलावा दो-तीन संभागों के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 35-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। कई जिलों में बाढ़ आई।

सितंबर में बारिश का कोटा पूरा
MP Today Weather: झमाझम बारिश से प्रदेश में सितंबर की बारिश का सामान्य कोटा पूरा हो गया है। एक जून से 24 सितंबर तक 933.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 935.1 मिलीमीटर की तुलना के समकक्ष है। वैसे, अब भी छह जिले- गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा एवं सीधी में सामान्य से 23 से 37 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट