Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज हो सकती है बूंदाबांदी, इस दिन से गिरेगा पारा

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज हो सकती है बूंदाबांदी, इस दिन से गिरेगा पारा

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि दिन के तापमान में गिरावट नहीं आएगी। रात के तापमान में एक-दो डिग्री गिरावट दर्ज हो सकती है। अगले सप्ताह से रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने महानवमी और विजयदशमी पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित बिहार-झारखंड के अधिकतर इलाके, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में मौसम(Weather) शुष्क बना हुआ है। दक्षिण पश्चिम मानसून 19 अक्टूबर को देश के बाकी हिस्से से लौट चुका है। प्रायद्वीपीय भारत में उत्तर-पूर्वी हवा चलने के साथ आने वाले तीन दिनों में उत्तर-पूर्वी मानसून(Weather) वर्षा गतिविधि शुरू होने का अनुमान है। बता दें जून से सितंबर के मानसून के दौरान 868 मिनी की तुलना में इस बार 820 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट