Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: एग्जिट पोल कल शाम से लेकिन सट्टा बाजार ने मप्र में बनाई काँग्रेस सरकार

MP Politics

MP Politics: भोपाल – मप्र में 17 नवंबर को मतदान सम्पन्न हो चुका है और अब कल तेलंगाना में भी वोटिंग हो जाएगी जिसके बाद कल से एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएंगे और एग्जिट पोल से पहले सट्टा बाजार ने मप्र में काँग्रेस की सरकार बनवा दी है , सट्टा बाजार के हिसाब से मप्र में काँग्रेस की सरकार बनने जा रहे है सट्टा बाजार से प्राप्त ताजा आंकड़ों के हिसाब से मप्र में काँग्रेस के सरकार बन रही है ।

MP Politics: सट्टा बाजार ने सत्ता की वापसी की राह देख रही भाजपा को बड़ा झटका दिया है , सबसे बड़ा झटका प्रदेश के ग्वालियर चम्बल संभाग मे लगा है , सट्टा बाजार ने ग्वालियर – चम्बल में काँग्रेस को 20 – 21 सीटें दी है तो वही भाजपा को 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

MP Politics: प्रमुख सट्टा बाजार की खबरें माने तो प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 116 से 119 सीट मिलने के साथ सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं भाजपा को 106 से 109 सीट मिलना बताया जा रहा है । 

अन्य सट्टा बाजार –

इंदौर सट्टा बाजार

भाजपा 106-109
काँग्रेस 116-119
भोपाल सट्टा बाजार
भाजपा 108 से 109
कांग्रेस 108 से 132
फलोदी सट्टा बाजार
कांग्रेस 116 से 119
भाजपा 108 से 112

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट