Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics : बागी बिगाड़ेंगे सत्ता का गणित | इन 52 सीटों पर डाल रहे है प्रभाव

MP Politics

MP Politics : भोपाल – मप्र में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके है और कल शाम एग्जिट पोल के नतीजे भी या गए है । कुछ एग्जिट पॉल्स में भाजपा की तो कुछ में काँग्रेस की सरकार बनते दिखायी गई है , लेकिन एग्जिट पोल में मप्र की उन विधानसभाओ का गणित नहीं लगाया गया है जिन काँग्रेस – भाजपा के बागियों के अलावा भी कई उम्मीदवार है जो दोनों ही दलों के वोट का गणित बिगाड़ भी रहे है और कही कही जीत भी दर्ज करने की स्थिति में है ।

आईए जानते उन विधानसभा सीटों को जहा बागी बिगाड़ रहे है गणित –

MP Politics : सबसे पहले बात करते है बसपा प्रत्याशीयों की –

1-दिमनी – बलवीर सिंह डण्डोतिया 
7-सिमरिया – पंकज सिंह
2-मुरैना – राकेश रुस्तम
8-राजनगर – डॉ. घासीराम पटेल
3-रेगांव – देवराज अहिरवार
9-पथरिया – रामबाई गोविंद सिंह
4-नागौद – यादवेंद्र सिंह
10-गोहद – सुरेश सिंह सोलंकी
5-सतना – शिव रत्नाकर चतुर्वेदी
11-लहार – रसाल सिंह
6-गुढ़ – सरोज कोल
12-भिड – संजीव सिंह (संजू)
13-बारासिवनी- अजाबशास्त्री (लोधी)
14-सेंवढ़ा – दामोदर यादव-भीम आर्मी

MP Politics : आदिवासी बहुल सीटे जो GGP के असर की हैं।

15-परसवाड़ा-कंकर मुंजारे
16-बिछिया-कमलेश टेकाम
17-जबेरा-विनोद राय
18-शाहपुरा-अमानसिंह पोर्ते
19-मानपुर-राधेश्याम काकोड़िया
20-अमरवाड़ा-देव रावेन भलावी
21-लखनादौन-सन्तर भलावी
22-सिवनी-रंजीत वासनिक

MP Politics : ऐसी सीटें जहाँ जयस के कार्यकर्ताओ का प्रभाव

23-सैलाना-कमलेश्वर डोडियार
24-महू-प्रदीप मावी

25-रतलाम ग्रामीण-डॉ अभय ओहरी
26-पेटलावद- इंजीवालूसिंह गामड़
27-नेपानगर-बिल्लोरसिंह जमरा
28-भगवानपुरा-मोहन किराड़े
29-मनावर-लालसिंह बर्मन (आप/जयस)
30-सरदारपुर-राजेन्द्र गामड़
31-मन्धाता-राहुल चंदेल

MP Politics :
आप पार्टी जिन सीटो पर प्रभावी है

32-सिंगरौली-रानी अग्रवाल
33-बंडा -सुधीर यादव
34-चाचौड़ा-ममता मीणा


MP Politics : इसके अलावा लगभग 2/3 सीटों
पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी
जिन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है
निर्णायक वोट लाएंगे


35-कटंगी-केसर बिसेन/प्रशांत मेश्राम
36-भीकनगांव-मोहन पटेल
37-पानसेमल-रमेश चौहान

38-जोबट-माधोसिंह डाबर /
रिंकुबाला डाबर (जयस)
39-बुरहानपुर से हर्ष चौहान/AIMIM उम्मीदबार नफीस मंशा खान
40-होशंगाबाद-चौरे
41-सिवनी मालवा-ओम रघुवंशी/

MP Politics : इसके अलावा कुछ निर्दलीय है
हीरा अलावा के नेशनल जयस ने
भी 6 प्रत्याशी उतारे है


42-मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद
43- महू-अंतर सिंह दरबार

44-डिंडोरी से रुद्रेश परस्ते
45-भैंसदेही-संदीप धुर्वे
46-घोड़ाडोंगरी-स्मिता राजा धुर्वे
47-टिमरनी-रमेश मर्सकोले
48-बड़वाणी-संदीप नरगावे
49-राजपुर- सुनील सोलंकी


MP Politics : इसके अलावा लगभग 2/3 सीटों
पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी
जिन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है
निर्णायक वोट लाएंगे


50-निवाड़ी-मीरा दीपक यादव
51-टीकमगढ़ से सपा प्रत्याशी
52-बहोरीबंद से शंकर महतो

MP Politics : दोनों ही दलों ने करीब 74 नेताओ को पार्टी से निष्काषित कर दिया है , एक बात दोनों में समान है कि संतोष शुक्ला जो भाजपा छोड़ मुड़वारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है उन्हे दोनों ही दल भाजपा और काँग्रेस ने निष्काषित किया है ।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट