Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: तू डाल डाल मैं पात-पात

mp politics mp-politics-rahul-gandhi-rally-in-sahdol

MP Politics Rahul gandhi sahdol tour राहुल गांधी आएंगे शहडोल, शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की होगी जनसभा

MP Politics: शहडोल – मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और दोनों ही मुख्य दलों के प्रमुख नेताओ ने प्रदेश में अपनी सभाएं करना शुरू कर दिया है जहां भाजपा की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi ) ने शहडोल और भोपाल में शिरकत की तो वही काँग्रेस की प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने जबलपुर में रैली की अब बारी है विपक्ष के नेता राहूल गांधी (rahul gandhi) की है

राहूल का शहडोल दौरा

MP Politics: प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस नेता (rahul gandhi) भी अब उसी स्थल पर सभा करेंगे जहां 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने सभा की थी , बीते दिनों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल में पीएम मोदी (PM Modi) के बाद अब कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi MP Shahdol Visit) यहां आने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शहडोल आने वाले हैं। ताजा अपडेट के अनुसार राहुल गांधी अगस्त के पहले हफ्ते में यहां आ सकते हैं।

क्यों चुना शहडोल को ही

MP Politics: सूत्रों के अनुसार काँग्रेस का फोकस सबसे पहले उन सीटों को जीतने का है , जिन सीटों पर 2018 में काँग्रेस हारी थी शहडोल भी उन क्षेत्रों मे शामिल है इसीलिए भाजपा अपना गढ़ बचाने तो काँग्रेस गढ़ को भेदने के प्रयास में है ,यहीं कारण है कि यहां पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यही से एक बार फिर चुनावी शंखनाद कर सकते हैं।

शहडोल (shahdol) और आसपास इलाका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। साथ ही यहां से लगे विंध्यक्षेत्र से कांग्रेस (Congress) को हार का सामना करना पड़ा था । इसलिए कांग्रेस का फोकस विंध्य क्षेत्र में है। यहां पर कोल समाज (Cole samaj) के लोगों की अधिकता में हैं। यहां से शरद कोल विधायक हैं, जिन्होंने बाद में बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। (Mp Breaking news) इसलिए कांग्रेस का फोकस इन क्षेत्रों में ज्यादा है। जिससे आदिवासी वोट बैंक को साधा जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट