Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: आलोट का मन चिंतामन की तर्ज पर ऐतिहासिक विजय

MP Politics

MP Politics: भाजपा के चिंतामन मालवीय हुए विजय

MP Politics: बड़ावदा- आलोट विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 223 में भाजपा के चिंतामणि मालवीय की उज्जैन संभाग की ऐतिहासिक विजय हुई।
यहां चिंतामणि मालवीय का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के साथ व कांग्रेस के विधायक मनोज चावला से था! आलोट विधानसभा की जनता ने तो पूर्व में ही अपना मन बना लिया था जिसके चलते चिंतामणि मालवीय के चुनाव प्रचार में भी यही गीत धूम मचा रहा था आलोट का मन चिंतामन।

MP Politics: भाजपा का गड़ कहे जाने वाले आलोट विधानसभा में इस बार लाडली बहना ने भी पूरी ईमानदारी के साथ मामा व मोदी के चेहरे को मतदान देते वक्त याद रखा वही सनातन धर्म वाला मुद्दा भी इस चुनाव में हावी रहा।
आलोट विधानसभा में खास बात यह भी रही की भाजपा से कोई दागी उम्मीदवार मैदान में नही था वही कांग्रेस की लोठिया डुबाने निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने पूरी ताकत लगा दी।मगर जनता का मन पहले से ही चिंतामन था।

MP Politics: निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थक सोशल मीडिया ही नहीं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भी अपने उम्मीदवार के जीतने के ताल ठोक रहे थे! गुड्डू को आलोट के साथ ही उनकी पुत्री सांवेर से कांग्रेस की प्रत्याशी रीना बोराशी को भी जनता ने बुरी तरह से नकार दिया बोरासी वहा भी करीब 60000 मतों से भी ज्यादा से हारी याने गुड्डू के किस्मत में पूर्व विधानसभा में भी 2018 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शरण ली थी वहा भी हार का सामना करना पड़ा था ओर यहां भी उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा ।

MP Politics: चिंतामन मालवीय की लिड इतनी थी कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला जो शुरू में ही गुड्डू के आने से उन्हें अहसास हो गया था की बहुत कठिन हे डगर..अगर चावला व गुड्डू के वोटो को जोड़ कर देखते है तो ऐसा प्रतीत होता की अगर दोनो में से कोई एक भी होता तो इस बार आलोट के मन को तनिक भी विचलित नहीं कर पाते।

आतिशबाजी के साथ दिवाली मनी
MP Politics: जैसे ही आलोट विधानसभा में रुझान शुरू हुवा पहले राउंड से ही बड़त का सिलसिला शुरू हुआ तो 19 राउंड तक जाते जाते 68884 मतों पर जाकर रुका।मालवीय को टोटल 106762 मत मिले। ऐसे में नगर में आतिशबाजी शुरू हुई साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया इस बार भीतरघात को लेकर चल रहा संशय भी नही लगता बड़ावदा मंडल से जो लिड मिली इससे लगता की कार्यकर्ताओं ने कमल खिलाने में पूरा योगदान शत प्रतिशत दिया।

MP Politics: विधानसभा क्षेत्र की जनता को आलोट विधानसभा क्षेत्र का भविष्य एवं विकास चिंतामणि मालवीय में नजर आया जिसके चलते चिंतामणि मालवीय को ऐतिहासिक मतों से विजय श्री दिलाकर विधानसभा पहुंचा दिया।इसी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्ड व कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे

MP Politics: भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी दोनो ने मीडिया से आलोट विधानसभा की जनता का आभार माना वही मालवीय ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।

मुगालते हुये खत्म…
विधायक चावला से नाराज लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू कोअतिआत्मिश्वास दे दिया था।
निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का भी मानना था कि दोनो प्रमुख दल इस बार प्रदेश में सरकार नही बना पाएगी दोनो प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस 100 व 95 के आसपास सिमट कर रह जायेगी ओर हम निर्दलीय की भूमिका प्रदेश में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे ।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट