///

राजस्थान के दो जिलों में 600 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, क्या तीसरी लहर की हो गई दस्तक?

Start

Corona Third Wave: देश के ज्यादातर हिस्सों को कोरोनी की दूसरी लहर से राहत मिलने की बात कही जा रही है और देश के हर हिस्से से अब सुकूनभरी खबरें भी आने लगी है, लेकिन इस बीच राजस्थान के दो जिलों ने चिंता को बड़ा दिया है। इन दो जिलों में बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आई है।

बच्चों में कोरोना जैसे लक्षण

अभी देश दूसरी लहर की दहशत में जी रहा है कि तीसरी लहर की भी बातें होने लगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह लहर बच्चों पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में राजस्थान से चौंकाने वाली खबर आ रही है। राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर जिले में 600 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। इन सभी में कोरोना जैसे लक्षण नजर आए हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया ज-ा रहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ दौसा में एक मई से 21 मई के तक 18 साल से कम उम्र के 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

डूंगरपुर में 255 बच्चे संक्रमित

वहीं डूंगरपुर में 12 मई से 22 मई तक 255 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वही बच्चे संक्रमित हुए हैं जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों में संक्रमण से आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई है।

बच्चों में कोरोना जैसे लक्षण
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर जिले में 600 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। उनमें कोरोना जैसे लक्षण नजर आए हैं। यह जानकारी मिलते ही राजस्थान में हाहाकार मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।