Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा-कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी ,भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर की मांग

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके विरोध में मंगलवार को कई कांग्रेसी DIG ऑफिस पहुंचे। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसियों ने भाजपाईयों पर भी FIR दर्ज करने की मांग की।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए आग लगाने वाले और इंडियन वेरियंट वाले बयान पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में FIR दर्ज करवाई वही कई शहरों में उनका पुतला भी फूंका गया। इंदौर में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला फूंका तो पुलिस ने भाजपाईयों की शिकायत के बाद कई कांग्रेसियों पर FIR दर्ज कर ली। इसके विरोध में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत विधायक संजय शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी DIG से मिलने पहुंचे। एक पक्षीय कार्रवाई को गलत ठहराते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

भाजपा के कायकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग

सज्जन सिंह वर्मा DIG ऑफिस में बैठे प्रशसनिक अधिकारीयों को सविधान की याद दिलाने पहुंचे वर्मा ने बताया कि कल 28 जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का पुतला जलाया गया था जिसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भी मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया था । लेकिन प्रशासन द्वारा भाजपा के कायकर्ताओं पर कोई एक्सन ना लेते हुए कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई ,जिसकी शिकायत कांग्रेस के कायकर्ताओं द्वारा DIG ऑफिस में की गई।

बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट