Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon: जानें इस बार कब से आएगा मॉनसून ? मौसम विभाग ने दी जानकारी

monsoon जानें इस बार कब से आएगा मॉनसून मौसम विभाग ने दी जानकारी (1)

Monsoon: राजस्थान और पश्चिमी यूपी के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाक़ों में आज धूल भरी आंधी के साथ तेज़ हवा के झोंके चल सकते है . सुबह के वक्त अंधेरा छाया रह सकता है। बीते दिनों पश्चिमी यूपी के मेरठ, नोएडा जैसे शहरों के साथ लखनऊ समेत मध्य यूपी के कई शहरों में भी तेज़ हवा के बाद बारिश हुई। हालांकि बारिश और हवा के झोंके से लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन अब हर किसी का सोचना है की बारिश का मौसम कब आएगा।

देरी से आ रहा मॉनसून?

Monsoon: इस बार मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 1 जून को आमतौर पर मॉनसून भारत में केरल से प्रवेश करता है। इस बार इससे 4-5 दिन बाद मॉनसून के केरल में प्रवेश की सम्भावना है। IMD ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में 4 दिन देरी से पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से मॉनसून एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा रहा है।

Monsoon: मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून आमतौर पर अंडमान निकोबार में 22 मई को आता है, जो इस बार समय से पहले 19 मई को आ गया था. हालांकि, पिछले शुक्रवार से इसकी रफ्तार रुकी हुई है लेकिन अगले कुछ दिनों में अंडमान निकोबार द्वीप कवर करने की उम्मीद बताई जा रही है। केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर 1 जून को आता है लेकिन इस बार इसमें 4 दिनों तक देरी की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस बार मॉनसून 4 दिन देरी से आ सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट