Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अफवाहों पर दी बधाई,भाजपाईयों पर अब होगी कार्रवाई

प्रहलाद पटेल बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , औपचारिक घोषणा होना बाकी ! (1)

प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की झूठी खबर फैलाने पर भाजपा सख्त, सूची हो रही तैयार

भोपाल- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैली खबर के बाद बधाई देने वाले भाजपा पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल, इन नेताओं ने बिना सच्चाई का पता किए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नए प्रदेश अध्यक्ष की बधाइयां दे डालीं।

पार्टी ने माना है कि संगठन में ऐसी अफवाहों पर प्रतिक्रिया देना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अब ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जो महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और पटेल को बधाई देने वालों में शामिल हैं। दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के स्थान पर प्रहलाद पटेल का नाम प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने की खबर शुक्रवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। यहां तक कि पार्टी के नेताओं ने फेसबुक-इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ट्विटर पर प्रहलाद पटेल को बधाइयां तक देना शुरू कर दिया था। इस सबके बाद पार्टी को स्पष्ट करना पड़ा था कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ही हैं।

शुरू हुआ माफी मांगने का दौर
पार्टी की सख्ती और कार्रवाई के लिए सूची तैयार करने की बात पर पटेल को बधाई देने वालों ने माफी मांगना शुरू कर दिया है। ये लोग फेसबुक, ट्विटर हैक करने की बात कहकर अपनी बात रख रहे हैं। जिन लोगों ने पटेल को बधाई दी है, उनमें गुना के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा का नाम भी शामिल है। उन्होंने बाद में सफाई देकर स्पष्ट किया कि उनका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। इसके लिए वे माफी मांगते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट