Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon 2021: अगले 48 घंटों में मॉनसून देगा दिल्ली में दस्तक, जाने देशभर के मौसम का हाल

Monsoon 2021: देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून के कदम बढ़ते जा रहे हैं। कुछ राज्यों में तेज बारिश तो कहीं पर बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली में भी मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली में अगले 48 घंटों में पहुंचेगा मॉनसून

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले 48 घंटों में मॉनसून की आमद हो सकती है। आंकड़ों पर यदि गौर करें तो 13 साल बाद दिल्ली में मॉनसून इतनी जल्दी दस्तक दे रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 15 जून को यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी और 18 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

मुंबई में भारी बारिश

इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून समय से पहले पहुंच गया है। मुंबई से लेकर बिहार तक भारी बारिश हो रही है। मुंबई में हो रही बारिश का असर जनजीवन पर देखने को मिला है। कई जगहों पर सड़कों और पटरियों पर पानी भर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश में भी मॉनसून पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में अगले 48 घंटों के अंदर हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है।

सामान्य रफ्तार से बढ़ रहा है मॉनसून

अगले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष भाग, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है। साथ ही मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट