Mradhubhashi

प्रधानमंत्री मोदी ,गृहमंत्री के नाम जैन समाज का ज्ञापन

प्रधानमंत्री मोदी के नाम जैन समाज का ज्ञापन

थांदला। भारत के राजस्थान प्रान्त में संचालित नक्सली संगठन अनोप मण्डल द्वारा विगत लम्बे समय से देश की जनता के समक्ष जैन धर्म व उसके अनुयायी संत समाज के खिलाफ भूकम्प लाने, कोरोना लाने जैसी बातों को कहकर दुरुप्रचार किया जा रहा है। ऐसे समाज विरोधी जनता को भड़काने वाले उपद्रवियों के खिलाफ लामबंद हुए सकल जैन समाज ने आज थांदला एसडीएम सुश्री ज्योति परस्ते को देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राजस्थान व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व नेताप्रतिपक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर मौजूद स्थानककसी जैन समाज के अध्यक्ष जितेंद्र घोडावत, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी, प्रदीप गादिया, भरत भंसाली, इन्द्रवर्धन मेहता, कमल पिचा, यतिश छिपानी, राजेश पंचोली, कपीला पीचा, चंचल भंडारी, पवन नाहर, विजय भीमवत, पारस मेहता, अजय सेठिया आदि ने ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से से मांग की है कि समाज विरोधी जनता के बीच द्वेष फैलाने वाले ऐसे संगठनों व इनके द्वारा संचालित सभी दुष्प्रचार करने वाले साहित्य, गतिविधियों की सीबीआई जाँच करवाते हुए इनके द्वारा संचालित भड़काऊ सोशल मीडिया की समस्त साइट को तुरन्त प्रतिबन्ध लगाते हुए इनके पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट