समझौते के लिये बुलाया और हो गया विवाद, चार आरोपी हिरासत में

उज्जैन। संत बालिनाथ नगर में रहने वाले मवेशी पालकों के दो गुटों के बीच शुक्रवार को दोपहर में मारपीट हुई जिसमें गंभीर घायल एक युवक की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है ।

गोविंद लकवाल पिता राजेश 21 वर्ष निवासी संत बालीनाथ नगर मवेशी पालक है। उसका पड़ोस में रहने वाले मवेशी पालक आशु, सागर, भय्यू, विशाल से नगर निगम की आवारा पशु पकडऩे वाली गैंग को मुखबिरी करने की बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले नगर निगम की गैंग ने दोनों पक्षों के आवारा मवेशी पकड़ लिये। शुक्रवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष लोहारपट्टी पर मिले। यहां गोविंद के साथ दोस्त सूरज लोहार भी था, जबकि दूसरे पक्ष से आशु और उसका भाई विशाल, पिता लाला भाट उर्फ अशोक, सागर और उसका भाई भय्यू उर्फ आकाश पिता प्रकाश पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी तभी आशु और उसके साथ आये लोगों ने डंडे व पाइप से गोविंद व सूरज पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान गोविंद लहूलुहान होकर वहीं गिर गया जबकि सूरज मौके से भागकर नानाखेड़ा थाने पहुंचा। पुलिस को सूचना दी। एफआरवी 100 द्वारा गोविंद को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया व परिजनों को सूचना दी। गोविंद के परिजन उसे गंभीर हालत में पहले प्रायवेट अस्पताल ले गये और बाद में इंदौर ले गये जहां उपचार के दौरान गोविंद की मृत्यु हो गई।

निलगंगा के रविंद्र यादव टी.आई ने बताया कि दोनों पशुपालकों के बिच एक दूसरे की शिकायत को लेकर विवाद हुआ था। एक पछ के साथ इतनी मारपीट की गई की उसमे एक व्यक्ति की मोत हो गई। जिसके बाद मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है । फ़िलहाल एक आरोपी अभी फरार है।