Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शासन के निर्देशानुसार कल से राजगढ़ जिला होगा अनलॉक

राजगढ़ जिला होगा अनलॉक

राजगढ़। कोरोना महमारी के चलते महीनों से घरों में बैठे लोगों पर अब आर्थिक संकट मंडरा रहा है ,जिसको देखते हुए सरकार द्वारा अब हर जगह अनलॉक की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमे कई शहरों को कोरोना गाइडलाइन के साथ खोला जा रहा है । वही कल से राजगढ़ भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक किया जाएगा ।

अनलॉक होने के 1 दिन पहले शहर के मेन बाजार में दुकानों के सामने नगरपालिका के कर्मचारियों ने पूरे शहर में गोले बनाए वही लोगों से ये अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकले बाजार की दुकानों पर राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम पल्लवी वैद्य ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक मे दिनांक 1 जून से 10 जून सभी प्रकार की दुकानें खुलने का समय प्रातः 10:00 से सायं 4:00 बजे तक रहेगा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। साथ ही सभी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है ।

कलेक्टर ने कहा कोरोना अभी गया नहीं है

अनलॉक को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मृदुभाषी से खास बात चित में बताया कि राजगढ़ के लोग ये बिलकुल ना सोचे कि वो अनलॉक होते ही घूम सकेंगे वही जो गतिविधि जरुरी है सिर्फ उन चीजों के लिए छूट दी जा रही है ,सामाजिक ,धार्मिक ,भीड़ इकट्ठा करना आदि प्रतिबंधित रहेगा । इसी के साथ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आगे कहा कि कोरोना बीमारी अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुई है यह बीमारी फिर से आ सकती है । इसलिए राजगढ़ के लोगों को बीमारी को लेकर सावधानियां रखनी बेहद जरुरी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट