Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला संपन्न- सीएमएचओ

रतलाम। जिले में वेक्टर जनित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक सभी संसाधनों जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि चालू स्थिति में रखे जाने एवं सभी आवश्यक पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने की बात कही।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया के बारे में प्रारंभिक जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मलेरिया दवा नीति 2013 के बारे में उन्मुखीकरण किया। मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग के डॉ ध्रुवेंद्र पांडे ने मलेरिया रोग के चिन्ह लक्षण उपचार संबंधी प्रोटोकॉल आदि की विस्तार से जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज रतलाम के प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह चौहान ने डेंगू के उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

15% मरीजों का खखार जांच कराने के निर्देश दिए

कार्यशाला के दौरान डॉ योगेश नीखरा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या का 15% मरीजों का खखार जांच कराने के निर्देश दिए , उन्होंने टीबी रोग से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति ने बताया कि डेंगू एक वाहक जनित रोग है, जो मुख्य रूप से एडीस नामक मच्छर के काटने से होता है,  जिससे तीव्र बुखार, सिर दर्द एवं शरीर दर्द होता है। वयस्कों के मुकाबले यह रोग बच्चों में अधिक खतरनाक होता है उसको आम भाषा में हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि इसके कारण शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द होता है। इसके मुख्य लक्षण अचानक तेज बुखार आना,  सिर दर्द , शरीर दर्द, आंख के पिछले भाग में दर्द, अत्यधिक कमजोरी भूख में कमी,  खाने में स्वाद ना लगना आदि मुख्य हैं। डेंगू का मच्छर सामान्य रूप से दिन के समय काटता है।

सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है

डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर जांच एवं उपचार कराना चाहिए डेंगू के उपचार संबंधी सभी जांच सुविधाएं एवं उपचार सुविधाएं जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है । कार्यशाला में डीएचओ डॉक्टर जी आर गौड़  ,जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन एस वसुनिया,  श्री राजेंद्र पालीवाल, श्री संदीप विजयवर्गीय,  ओम प्रकाश बावलचा एवं चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट