Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मारुति ने लॉन्च की Ertiga 2023, जानें माइलेज, कीमत और गाड़ी में होंगे क्या-क्या नए फीचर्स

मारुति सुजुकी ने इंडिया में ‘2023 अर्टिगा’ की लॉन्चिंग कर दी। फिलीपीन्स इंटरनेशनल मोटर शो में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन कार को रिवील की है।

इस 7-सीटर MUV की कीमत 8 लाख 41 हज़ार रुपए रखी गई है। 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में अवेलेबल इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम मिलेगा।

पिछले मॉडल के मुकाबले इन्फोटेनमेंट सिस्टम का साइज बढ़ाया गया। मारुति ने कस्टमर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में आपको स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी कंपनी ने पेट्रोल से 20.51 किमी प्रति लीटर माइलेज का और CNG में 26.11 किमी प्रति किग्रा माइलेज का दावा किया है।

कितनी होगी कीमत?
नई अर्टिगा की कीमत 8.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।

नई Ertiga में ये होगा खास : 
2023 Suzuki Ertiga में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैंे।

2 डिफरेंट कलर में अलॉय व्हील : 
अर्टिगा में नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल और बैक डोर पर भी क्रोम इन्सर्टेड मिलेगा। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट