Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली के बार में महिला का हंगामा, बाउंसर्स पर मारपीट, कपड़े फाड़ने का आरोप !

दिल्ली में एक महिला ने एक क्लब और बार के बाउंसर्स पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। महिला ने दावा किया था कि बार में एंट्री को लेकर हुए विवाद के चलते बाउंसर्स ने उसे और उसके दोस्तों को धक्का दिया। उसने कहा कि बाउंसर्स ने उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ बदतमीजी की। साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 एरिया के CODE नाम के बार में हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की थी।

हालांकि इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें महिला हंगामा करती दिखाई दे रही है। वह बाउंसर्स पर गुस्सा करती और फर्नीचर भी गिरा देती है। उसकी चालढाल से लग रहा है, जैसे वो नशे में हो। इस वीडियो को लेकर अभी महिला ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। पुलिस ने बताया कि वे घटना 18 सितंबर रात करीब 2:14 बजे की है, जब उनके पास महिला का फोन आया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला के कपड़े फटे और बिखरे हुए दिखे। महिला ने दावा किया कि बार के दो बाउंसर्स और मैनेजर ने उसके कपड़े फाड़े। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उन लोगों ने उसे मारा और गलत तरीके से छुआ। इसके बाद महिला को इलाज के लिए AIIMS के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल के लिए CCTV कैमरा फुटेज खंगाल रही है। वहीं, पुलिस बाउंसर्स को भी ढूंढ रही है, जो फिलहाल फरार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट