Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डाॅ.अम्बेडकर की 132वी जयन्ती पर मध्य प्रदेश की राजधानी में हो रहे कई आयोजन

डाॅ. आंबेडकर की 132वी जयन्ती पर मध्य प्रदेश की राजधानी में हो रहे कई आयोजन

भोपाल। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती आज जहां देश भर में मनाई जा रही है, वहीं प्रदेश में भी उन्हें जगह-जगह याद कर शुक्रवार को श्रद्धा व उत्साह से नमन किया जा रहा है । अकेले प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही आज कई स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं। बोर्ड आफिस चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा और उसके चारो ओर के परिसर को पूरी तरह से सजाया गया है । सुबह से ही प्रतिमा पर प्रणाम एवं फूल माला चढ़ाने का क्रम आरंभ हो चुका है।

बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके अनुयायियों ने रैली निकालकर जहां उन्हें याद किया वहीं, देर रात में आतिशबाजी और केक भी काटा गया। बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में दी बुद्धभूमि धम्मदूत संघ, अहिरवार समाज संघ, दलित इंडियन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की), जागड़ा महासभा, अखिल भारतीय मेहरा समाज महासंघ, मप्र सर्व जाठव संघ, आल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन, अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ, बहुजन सोशल फ्रंट, जय आदिवासी युवा शक्ति, ओबीसी एससी, एसटी एकता मंच, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं सैकड़ों सामाजिक समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में डा बाबासाहब आंबेडकर की 132वीं जयंती का संयुक्त महोत्सव मनाया जा रहा है ।

आज आंबेडकर नगर, ललिता नगर, गांधी नगर, भीम मित्र मंडल, ओम नगर, तथागत बुद्ध विहार महिला मंडल, राहुल नगर, पंचशील नगर, राजगीरी बुद्ध विहार, देशम संघटन कोलार, ज्योतिबा फुले नगर, कोलार कालोनी, राहुल नगर, प्रियदर्शी नगर, अशोका गार्डन, समेत बागसेवनीया से बाबासाहेब आंबेडकर की जीवन प्रसंग पर अनेक आंबेडकरवादी संगठन झांकियां निकाल रहे हैं  ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट