Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Maharashtra Politics: फिर पावर में आए अजीत पवार, 8 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल, 5वीं बार बने डिप्टी सीएम

Maharashtra Politics: फिर पावर में आए अजीत पवार, 8 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल, 5वीं बार बने डिप्टी सीएम

Maharashtra Politics live: Maharashtra की राजनीति में फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। NCP के अजित पवार अपने 8 विधायकों के साथ रविवार को दोपहर ढाई बजे शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए। अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। इन्होंने पद की शपथ भी ले ली। इसके बाद ट्विटर प्रोफाइल बदलकर लिखा- डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र। इनके विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ मंत्री बनाया गया है।

अजित ने तीसरी बार Maharashtra के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। साल 1999-2014 के दौरान कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में दो बार उप मुख्यमंत्री रहे। नवंबर 2019 में अजित ने बगावत कर फडणवीस के साथ सरकार बनाई और उप मुख्यमंत्री बने। वैसे, दो दिन बाद ही सरकार गिर गई थी। 2 दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनी। इसमें अजित पवार फिर उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे। अब शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

Maharashtra विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद उठाया कदम

अजित पवार समेत 9 विधायकों ने हाल में शिंदे सरकार के साथ जाने का मन बनाया है। इससे पहले शरद ने जब अपनी बेटी को पार्टी कार्यकारिणी की जिम्मेदारी दी थी, तब भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि भतीजे अजीत पवार बगावत करेंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में शरद पवार एवं पार्टी नेताओं के शामिल होने के बाद अजीत ने खुद को एनसीपी से अलग करने का मन बनाया। उन्हें शरद द्वारा राहुल का समर्थन किए जाने से आपत्ति थी।

बता दें 2024 में Maharashtra में चुनाव होना है। अक्टूबर में चुनाव है। उससे छह महीने पहले आम चुनाव होने हैं। ऐसे में पूरी राजनीतिक उथल-पुथल अगले चुनाव के मद्देनजर हुई है।

NCP के 40 विधायक BJP के संपर्क में

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- अजीत के हमारे साथ आने से हमलोग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पहले से भी अधिक सीटें जीतेंगे। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि हमारी सरकार को NCP के 40 विधायकों का समर्थन है। इस कारण अब महाराष्ट्र में नेता विपक्ष का पद कांग्रेस को मिल सकता है। विपक्ष में सबसे अधिक 44 सीटें कांग्रेस के पास हैं।

शरद पवार बोले, फिर पार्टी खड़ी कर लूंगा

भतीजे अजीत के शिंदे सरकार में शामिल होने पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा-1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे। सभी बाद में चले गए। सिर्फ 6 विधायक बचे। मैंने इनकी संख्या मजबूत की। जिन्होंने मुझे छोड़ा वे चुनावों में हार गए। सरकार में शामिल होना अजित के लिए कोई नई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट