Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो और जानिए ताजा updates

इंदौर : शहर में आतंक मचाने वाले तेंदुए को आखिर कैद कर लिया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद उसको बेहोश करने में वन विभाग के अमले को कामयाबी मिली। बेहोश करने के बाद उसको पिंजरें में डालकर ले जाया गया है।

बुधवार को इंदौर के एक फार्म हाउस में घुसकर गायब हुए तेंदूए ने गुरुवार को कहर बरपाया । शहरी आबादी में घुसे तेंदुए ने चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

खाना बना रही महिला पर किया हमला

राला मंडल से शहरी आबादी में घुसा तेंदुआ चार लोगों को अपना शिकार बना चुका था। कल फार्म हाउस से गायब हुए तेंदुए ने लिंबोदी में एक घर पर हमला किया। तेंदुआ घर में उस वक्त घुसा जब वहां पर एक महिला खाना बना रही थी और घर का मालिक खेमराज राठौर स्नान कर रहा था, अचानक तेंदुआ घर में पीछे के रास्ते से घुसा। खाना बना रही महिला ने जब तेंदुए को देखा तो वह भागने लगी, तभी तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

तेंदुए की तलाश रही जारी

इसके बाद वह पीछे के दरवाजे से निकलकर यहां बन रहे एक निर्माणाधीन मकान में वह घुस गया, जहां चौकीदार सुखलाल के नाती खेल रहे थे। तेंदुए ने एक नातिन को पकड़ लिया और उसका सिर मुंह में दबा लिया, यह देख बच्चे की मां और चौकीदार चिल्लाए तो वह बच्चे को छोड़ उनकी ओर लपक गया और उसका हाथ अपने जबड़े में भर लिया।

इसके बाद वहां कुछ और लोग डंडे लेकर आए और चौकीदार के साथ तेंदुए के पीछे दौड़े। तेंदुआ इसी मल्टी की बाथरूम में जाकर छुप गया, जहां वन विभाग की टीम जब वहां पहुंची और तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने का प्रयास किया तो इस दौरान वन विभाग का एक अधिकारी भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की खोजबीन शुरू की। गौरतलब है बुधवार को एक फार्म हाउस में तेंदुए को देखा गया था, कोशिशों के बावजूद तेंदुआ चकमा देकर भाग गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट