Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचे नेता

इंदौर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद अब इंदौर में भाजपा की जिला कार्यकारिणी को लेकर रायशुमारी का दौर शुरू हो गया है, इसी कड़ी में आज इंदौर के भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में स्थानीय नेता पहुंचे, जहां पर अलग-अलग विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान और पूर्व विधायकों ने जिला और शहर कार्यकारिणी के लिए नाम सौंपे।

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मैं भाजपा में सीखने के लिए आया हूं

इंदौर में भाजपा की जिला कार्यकारिणी को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर है। इंदौर बीजेपी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। वही भाजपा संगठन बैठक में मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मैं भाजपा में सीखने के लिए आया हूं और अब देख रहा हूं कि कैसे संगठन मजबूत होता है और संगठन की कार्य प्रणाली किस तरीके से अपना काम करती है।

जल्द ही संघठन को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती है।

वहीं जिला कार्यकारिणी के लिए रखे गए नामों को लेकर विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि भाजपा में सभी निर्णय संगठन स्तर पर लिए जाते हैं और जिला कार्यकारिणी का अंतिम निर्णय भी संगठन के द्वारा ही लिया जाएगा। वही अभी तय कार्यप्रणाली के अनुरूप सभी विधानसभाओं से कार्यकारिणी के लिए नाम दिए गए हैं, जिस पर संगठन द्वारा विचार कर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल बैठकों का दौरा जारी है जल्द ही संघठन को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट