Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक ने लिखा मोदी को पत्र, इस गांव में सीटी स्केन मशीन और आईसीयू बेड की दी जाए सुविधाएं

सनावद। विधायक सचिन बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि बड़वाह में प्रधानमंत्री केयर फंड से प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट का प्रयोजन बदल कर सनावद व बड़वाह के शासकीय अस्पतालों में सीटी स्केन मशीन और आईसीयू बेड की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं।

बिरला ने पत्र में लिखा है,कि बड़वाह के शासकीय अस्पताल में जन सहयोग से एक मेगा ऑक्सीजन प्लांट पहले ही स्थापित किया जा चुका है और सनावद के शासकीय अस्पताल में भी जन सहयोग से एक और मेगा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। ये दोनों ऑक्सीजन प्लांट बड़वाह,सनावद व आसपास के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त से कहीं अधिक हैं। इसलिए बड़वाह में तीसरे ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता नहीं है। बिरला ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री केयर फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का प्रयोजन बदल कर उतनी ही राशि से सनावद व बड़वाह के शासकीय अस्पतालों में सीटी स्केन मशीन और आईसीयू बेड की स्थापना की जाए। क्योंकि कोरोना संक्रमण के पीक समय में बड़वाह, सनावद क्षेत्र में सीटी स्केन मशीन व आईसीयू बेड की भारी कमी महसूस की गई थी और सीटी स्केन जांच के लिए बड़ी संख्या में गंभीर कोरोना रोगियों को दूरस्थ शहरों खरगोन,इंदौर व खंडवा ले जाना पड़ा था। इस कारण कोरोना रोगियों को बड़ा आर्थिक भार वहन करना पड़ा था। इसलिए बड़वाह व सनावद के शासकीय अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट की जगह सीटी स्केन व आईसीयू बेड की सुविधाएं दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट