Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एमपी में कानून व्यवस्था के लिए होगा ग्रेडिंग सिस्टम

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कानून व्यवस्था को लेकर ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक की। इसमें गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल‍ सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा उपस्थित थे। शिवराज ने कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में कार्य के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाए। अच्छा कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर गुम बेटी को उसके घर पहुंचाये

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा हर बेटी को घर वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाएं। ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल न बख्शा जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट