Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस सत्र से फिर शुरू होगी पीजी कॉलेज में लॉ की पढ़ाई, 60 में से 49 सीटों पर बच्‍चों ने लिया प्रवेश

इस सत्र से फिर शुरू होगी पीजी कॉलेज में लॉ की पढ़ाई, 60 में से 49 सीटों पर बच्‍चों ने लिया प्रवेश

सालो बाद फिर से खिल उठे लॉ के विद्याथियों के चहरे 2010 में बंद हुआ लॉ कॉलेज शनिवार से शुरू हुआ स्तर

वर्ष 2010 में बंद हुआ था धार में लॉ कॉलेज, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलने के बाद

आशीष यादव/धार – गत कई सालों से जिले में लॉ यानी वकालत की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे, जो अब जाकर पूरे हो रहे है। इस सत्र से लॉ की क्‍लासेस दोबारा शुरू हो रही है। इसकी एडमिशन प्रक्रिया जारी है। पहले दौर में 60 सीटों पर 49 बच्‍चों ने प्रवेश ले लिया है। जबकि 11 सीटेंं अभी खाली है। इन सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण में प्रक्रिया होना है जो जल्‍द शुरू होगी।

बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इस बार लॉ का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी लॉ कॉलेज के लिए खुद की बिल्डिंग नहीं है। लेकिन बिल्डिंग के लिए भी कवायद जारी है, जो प्रक्रियाधीन है। कानूनी शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पडे़गा। बार काउंसिलिंग ऑफ इंडिया दिल्ली की टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण किया था। 31 मई को कॉलेज में लॉ कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी थी।

अनुमति मिलने के बाद प्रथम वर्ष में 60 सीटों पर छात्रों को एडमिशन देना है। एडमिशन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग का पहला राउंड पूरा हो चुका है। दूसरा राउंड में बची 11 सीटें भी भर जाएगी। कॉलेज में लगने वाली एलएलबी की कक्षाओं को लेकर काॅलेज प्रबंधक द्वारा तैयारी पूरी कर ली है। वहीं एक प्रोफेसरों की नियुक्ति हो चुकी है जो एलएलबी का पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 11.20 से शाम 4 बजे तक लगेंगी। बता दे कि धार जिला आदिवासी बाहुल्‍य है, जिसे यहां के बच्चों को लाभ मिलेगा। एलएलबी के लिए विद्यार्थियों को इंदौर जाना पड़ता था।

16 पद हैं मंजूर नए काॅलेज के लिए : कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लॉ कॉलेज के लिए 16 पद मंजूर है। इसमें प्राचार्य, प्रोफेसर, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यपक, लायब्रेरियन, सेर ऑफिसर, अकाउंटेंट, मुख्य लिपिक, सहायक वर्ग-2, सहायक वर्ग 3 और भृत्य जैसे पद स्वीकृत हैं। वहीं अभी बच्चो को पढ़ाने के लिए 3 प्रोफेसर की ओर आवश्यकता है। वहीं 4 वर्ष पहले एक महिला प्रोफेसर की नियुक्ति हो गई है। इसके साथ 3 फैकल्टी द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। वर्तमान में अभी तीन फैकल्टी की नियुक्ति के लिए शासन को कॉलेज प्रशासन ने पत्र लिखा है।

बताया जा रहा है कि लॉ की पढ़ाई शनिवार से शुरू कर दी। प्रथम वर्ष में छात्रों से 16 हजार रुपए प्रतिवर्ष का शुल्क लिया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने लॉ की पढ़ाई के लिए शासकीय पीजी कॉलेज की नई बिल्डिंग की प्रथम मंजिल कक्षाएं संचालित की जा रही है। बताया जा रहा है नए लॉ कॉलेज के लिए कॉलेज प्रशासन ने कलेक्टर को देलमी के पास जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र भी लिखा है। जमीन मिलने के बाद लॉ कॉलेज का नया भवन बनाया जाएगा। भवन बनने के बाद लॉ कॉलेज वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

अन्य जिलों के बच्चों ने भी लिया धार में एडमिशन :

छोटे शहरों के बच्चों ने भी धार में एडमिशन लिया। वही खंडवा के 2 बच्चों ने ऑनलाइन फॉर्म डालने पर धार लॉ कॉलेज का ऑप्शन आया था व धार कॉलेज मिला। वहीं बच्चों ने बताया कि हमें भरोसो नहीं हो रहा है कि धार काॅलेज मिला। वहीं इंदौर जैसे बड़े शहरों में पढ़ाई करने पर ज्यादा खर्च आता है। वहीं धार कॉलेज मिला है। जिससे हमें यहां कम बजट में पढ़ाई कर सकते हैं। बेटमा के एक विद्यार्थी को धार काॅलेज मिला है। अभी 60 सीटें आवंटित हुई है। जिसमें 49 बच्चों कें एडमिशन हुए व 11 सीट दूसरे चरणों मे एडमिशन होंगे।

सीएलसी द्वितीय चरण में कर सकते हैं आवेदन :

एलएलबी के नए शिक्षा सत्र की शुरूआत शनिवार से हो रही है। वहीं प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण व सीएलसी प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने 49 सीटों पर प्रवेश ले लिया है। वहीं द्वितीय चरण की प्रक्रिया जारी है। इसमें रिक्त सीटों पर 19 जुलाई को सीट आवंटन होगी। सीट आवंटन के बाद अगर सीटें रिक्त रह जाती है तो विद्यार्थी सीएलसी तृतीय चरण में आवेदन कर सकता है। इसमें विद्यार्थियों को 21 जुलाई से आनलाइन आवेदन करना होगा।

लंबे समय से उठ रही मांग :

काफी लंबे समय के बाद मिली लॉ कॉलेज खुलने की मांग छात्रों व जिले के लोग कर रहे थे। वहीं ला काॅलेज नहीं होने से यहां के बच्चे इंदौर व अन्य शहरों में जा रहे थे। अब धार में लॉ कॉलेज की सौगात मिली है। जिसे बच्चों को लाभ मिलेगा। वहीं धार में पहले 2010 तक काॅलेज संचालित होता था। लेकिन बार काउंसलिंग लॉ दिल्ली के पास कमान चले जाने से कई बदलाव किए थे। जिसे काॅलेज की खुद की जगह के साथ कई नियम बनाए थे। इनका पालन कॉलेज नहीं कर पा रहे थे। मगर 13 साल बाद फिर से लॉ की पढ़ाई बच्चे अब धार महाराजा भोज कालेज में कर सकते है।

फिर से शुरू हुई लॉ की पढ़ाई :

विधि स्नातक कालेज व कक्षाएं दोबारा शुरू हुई है। वहीं बार काउंसिल आफ इंडिया के निरीक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपरांत विधि महाविद्यालय की स्वीकृति हुई। इसके बाद नए सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसमें कुल 60 सीटों मिली है, जिसे जिले के बच्चो को पढ़ाई में लाभ मिलेगा।
नीना विक्रम वर्मा, विधायक, धार

शुरू हो गई पढ़ाई :

लॉ कॉलेज के लिए प्रथम वर्ष के लिए 60 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। लॉ कॉलेज पीजी कॉलेज की नई बिल्डिंग की प्रथम मंजिल पर संचालित किया जा रहा है। आज से लॉ की क्लास लगी है। जिसमे बच्चो को प्रवेश करवाया गया है। लॉ कॉलेज की मंजूरी मिलने के बाद शहर व आसपास के छात्रों को लॉ की पढ़ाई करने आसानी होगी। अब उन्हें लॉ की पढ़ाई करने के लिए अन्य शहर नहीं जाना होगा।

डॉ. एसएस बघेल, प्राचार्य, पीजी कॉलेज धार

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट