Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ज़हरीली शराब बनाने का केमिकल ज़ब्त, ऐसे हो रहा था लोगों की जान से खिलवाड़

उज्जैन में जिला प्रशासन व औषधि विभाग ने थाना नागझिरी स्थित ओमकार केमिकल पर छापामार कार्रवाई की है, अधिकारियों ने मौके से जहरीली शराब बनाने में उपयोग होने वाला मेथेनॉल तय मात्रा से अधिक मात्रा में पाए जाने पर जब्त किया है। मौके से जिला कलेक्टर से मिलने वाला लाइसेंस भी नहीं दिखा जिसके चलते प्रशासन ने मामले को जांच में लिया है।

उज्जैन आशीष सिंह कलेक्टर के निर्देशन में दो जगह ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर बसंत शर्मा द्वारा बड़ी कार्यवाई की गई है, जिसमें थाना नागझिरी स्तिथ ओमकार केमिकल फैक्टिरी ने छापा मार कार्यवाई कर फैक्ट्री को सील किया हैं। फैक्ट्री से बायलर और टैंक से दवाइयों का रिसाव होता पाया गया, जांच के दौरान 8700 लीटर मेथोनॉल, 10 हजार लीटर एसीटोन व एक हजार लीटर क्लोरोफॉर्म मिला है। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मीडिया जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि मौके पर अधीक मात्रा में जहरीली शराब वाला मेथनॉल अवैध रूप से बेचा जाता हैं जिस पर ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट