///

चिटफंड कंपनी पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, जनता को ऐसे मिलेगा डूबा हुआ पैसा

चिटफंड कंपनी एसयूएसके इंडिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन प्रशासन ने करीब 14 करोड़ रुपयों से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। साथ ही कंपनी के 12 पार्टनरों पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की आने वाले समय में और भी कंपनियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

14 करोड़ की प्रॉपर्टी ज़ब्त

एसयूएसके इंडिया नाम की चिटफंड कंपनी पर उज्जैन प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने करीब 14 करोड़ की सम्पत्ति भी ज़ब्त की है। उज्जैन कलेक्टर की माने तो ऐसी 16 चिटफंड कम्पनी है जो की आम लोगो के साथ धोखा धड़ी कर चुकी है। इनकी लिस्ट भी तैयार है। इनकी सम्पतियो की जानकारी निकालकर जल्द ही इन पर कार्रवाई की जायेगी।

अलग-अलग जगहों पर खरीद रखी थी करोड़ो की प्रॉपर्टी

एसयूएसके इंडिया ने देवास रोड पर फ्लैट खरीदे थे इसके साथ ही मक्सी रोड,सीहोर शाजापुर और उदयन मार्ग पर भी कंपनी ने करोड़ो की ज़मीन और प्लॉट्स खरीदे हैं। जिन्हे कुर्क कर लिया गया है।