Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जल्द इस स्वरुप में नजर आएगा लालबाग पैलेस

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को सवारने के कार्य मे तेजी लाने के उद्देश्य से केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट उषा ठाकुर 72 द्वारा होळकर कालीन धरोहर लालबाग के परिसर का निरीक्षण किया और यहाँ हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने और बच्चों के लिए भव्य गार्डन, योग शाला बनाने के लिए मैप तैयार किया गया है

इंदौर के होळकर कालीन धरोहर लालबग के निरीक्षण के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि लालबाग पैलेस पैलेस को अपने वास्तविक रूप में पहुंचाने के लिए आरकेलॉजी पुरातत्व विभाग ने चिंता जताई है, हालांकि यहां पर काम की गति फिलहाल धीमी दिखाई दे रही है इसी को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और नगर जन जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने निरीक्षण कर काम की गति को बढ़ाने की बात भी कही , मंत्री ने आगे कहा कि लालबाग को अपने पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए इंदौर का प्रत्येक नागरिक चिंतित है साथ ही अपने सुंदर स्वरूप को जल्द से जल्द प्राप्त हो इसको लेकर योजना बनाई जा रही है ।मंत्री उषा ठाकुर ने लाल बाग पैलेस हुए अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों को भी समाप्त करने के लिए लालबाग परिसर में बाउंड्री लाइन करने के बात की है साथ ही परिसर में बच्चों के लिए भव्य गार्डन और योगासन के लिए भी बात की है, कुल मिलाकर सकारात्मक वातावरण लालबाग में दिखाई दे इसी उद्देश्य से आज का यह दौरा था।

फंड की कमी नहीं है केवल इच्छाशक्ति की कमी है

वही जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मंत्री उषा जी के नेतृत्व में इंदौर का गौरव लालबाग जो 28 एकड़ भूमि पर बना है। इसके वास्तविक स्वरूप को लाने के लिए मंत्री उसे ठाकुर संकल्प किया गया है, मंत्री तुलसी ने कहा कि संस्कृति विभाग मेरे पास भी था ओर आज जो सड़के यहाँ पर दिखाई दे रही है उसी समय की है, वही फंड की कमी के सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि फिलहाल फंड की कमी नहीं है केवल इच्छाशक्ति की कमी है और उसे राज्य सरकार पूरा करेगी राजवंश होलकर कॉलेज घराने की धरोहर लाल बाग पैलेस को रक्षा और सुरक्षा करने और नया स्वरूप देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वही लालबाग स्थित चंपा बावड़ी को लेकर भी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि नगर निगम आईडीए के साथ चंपा बावड़ी को लेकर प्लान बनाया जा रहा है जिसको जल्द ही चंपा बावड़ी में पहले की तरह साफ पानी लोगों को दिखाई देगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट