Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ladli Behna Yojna: 1.25 करोड़ बहनों के खाते में आई ‘खुशियों की दूसरी किस्त’, शिवराज बोले-विश्वास है हर 10 तारीख को आपके जीवन को नई आशा मिलेगी

Ladli Behna Yojna 1.25 करोड़ बहनों के खाते में आई 'खुशियों की दूसरी

Ladli Behna Yojna second installment: मध्य प्रदेश में महिलाओं को आज दोपहर लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त भी मिल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक पर 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान कहा कि मेरी लाडली बहनों मैं बहुत आनंदित हूं। फिर वह शुभ घड़ी आ गई। जब आपके इस भाई को आपके खाते में ‘खुशियों की दूसरी किस्त‘ भेजने का सौभाग्य मिल रहा है।

मुझे विश्वास है कि हर महीने की 10 तारीख आप लोगों के जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनाएगी। बता दें शिवराज सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ‘लाडली बहना’ योजना चला रही है। योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को रकम दी जाती है। बीते महीने भी सरकार ने पहली किस्त के रूप में 1-1 हजार रुपए खातों में ट्रांसफर की गई थी।

प्रदेश की युवतियों एवं महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने 15 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना लांच की है। इसके तहत किसी भी जाति, समाज की बहनों को उनके खाते में 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। हर महीने की 10 तारीख को 1 हजार रुपए लाभार्थी के बैंक खाते में जाएगी। यानी एक साल में लाभार्थियों को 12 हजार रुपये मिलेंगे। यह रकम जल्द बढ़ाकर प्रतिमाह 3000 रुपये करने की भी योजना है। यह लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा होगी।

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान
योजना के लिए आवेदन की शर्तें और नियम और पात्रता बेहद आसान हैं। योजना का लाभ पाने के लिए पंचायत केंद्रों, लेखपाल, सचिव या प्रधान के यहां फॉर्म भरकर आवेदनकिया जा सकता है। सरकार ने योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपए बजट रखा है। यह राशि अगले 5 साल में लाभार्थियों पर खर्च की जाएगी। योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। महिलाओं को प्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।

इस तरह बढ़ेगी योजना राशि
सोमवार को मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार रुपए से बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंचेगी। अभी शुरुआत में 250 रुपए राशि बढ़ाई जाएगी। इसके बाद फिर 250 बढ़ेगी यानी 1500 रुपए मिलने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह निरंतर 250 रुपए बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में 3000 रुपए हर महीने मिलेंगे।

सीएम ने इंदौर में आज ये घोषणाएं भी की
12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी स्टूडेंट्स को 26 जुलाई को लैपटॉप दिया जाएगा। 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी। गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को साइकिल खरीदने के लिए साढ़े चार हजार रुपए मिलेंगे। स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही मानदेय मिलेगा। लाडली बहना योजना के आवेदन 25 जुलाई से फिर से लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट