Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानें क्यों स्कूल संचालकों ने जिला कलेक्टर को स्कूलों की चाबी सौंपी

बड़वानी। कोरोनाकाल में हर क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है, जिसमे सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला क्षेत्र शिक्षा का है। इसी के चलते बड़वानी जिले में स्कूल संचालको द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसमे स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल की चाबी अधिकारियों को सौंपी गई ।

बता दें कि आर्थिक तंगी झेल रहे प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कलेक्टर कार्यालय पर कोविड-19 के नियमों का पालन कर ज्ञापन सौंपा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पुरे मध्य प्रदेश में स्कूल संचालको द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। जिसके चलते बड़वानी जिले में भी स्कूल संचालकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। अपने स्कूलों की चाबी कलेक्टर को सौंपने पहुंचे संचालकों का कहना है कि पिछले 4 साल से स्कूलों को आरटीई प्रतिपूर्ति की राशि नहीं मिली है। कोरोना के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। ऐसे में आरटीई राशि जल्द से जल्द दी मुहैया की जाए । शिक्षकों ने अपनी पांच सुत्रिय मांगों को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

बड़वानी से मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट