Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 साल की कथावाचक किशोरी करेगी निशुल्क भागवत कथा

भिंड। भिण्ड में 15 साल की शास्त्री बच्ची ने संकल्प लिया है कि वह निशुल्क में भागवत कथा करेगी। दरअसल शास्त्री अंजली बघेल ने 5 साल की उम्र से ही ईश्वर की भक्ति में ध्यान लगा दिया था। और 12 साल की उम्र में वृंदावन जाकर वहां से भागवत कथाओं का श्रवण किया।

किशोरी शास्त्री अंजलि का कहना है की धर्म-धर्म होता है और धर्म को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है। इसलिए मेरे मन में शुरू से विचार आते रहे हैं कि अगर हम भागवत कथा करेंगे तो निशुल्क करेंगे। और हम निशुल्क भागवत कथा वृद्धावस्था तक करेंगे ये मेरा संकल्प है। मेरे परिवार मेरे समाज मेरे आसपास के सभी लोगों ने मेरा भरपूर सहयोग किया है, इसकी वजह से आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट