Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फुल चार्ज में 425 किमी चलने वाली Kia EV6 जल्द हो सकती है लॉन्च

इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में जल्द किआ की नई कार दस्तक देने जा रही है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसे आधिकारिक लॉन्च से पहले हैदाराबाद में देखा गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि Kia EV6 का यह रेंज-टॉपिंग GT वर्जन था, जिसे बिना किसी कवर के देखा गया। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग के दौरान नजर आई तस्वीर इसकी भारत में लॉन्च की पुष्टि करती है।

बतादें कि Kia EV6 GT भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश होने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार की स्पाय तस्वीरों में किआ EV6 GT वैरिएंट दिखाई देती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia EV6 को इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने पर, यह Tata Nexon EV, MG ZS EV और आने वाली Hyundai IONIQ 5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। Hyundai IONIQ 5 भी इस साल के आखिर में भारत में डेब्यू करेगी।

टॉप-स्पेक EV6 GT वैरिएंट में 77.4 kWh का पावरफुल बैटरी पैक मिलता है। यह कार 320 bhp का अधिकतम पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। GT वैरिएंट डुअल इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। ग्लोबल सर्टिफिकेशन के मुताबिक, Kia EV6 की एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। किआ ने यह भी वादा किया है कि अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से कार को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Kia EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार निर्माता के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है और फिलहाल यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वैश्विक बाजारों में, किआ EV6 को तीन वैरिएंट्स – EV6, EV6 GT-Line और EV6 GT में उपलब्ध कराती है। वे कई ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होंगे,

जिसमें 510 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज के लिए दो बैटरी वैरिएंट शामिल हैं। टॉप वर्जन GT सिर्फ ज्यादा पावरफुल बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है। EV6 टू-व्हील ड्राइव (2WD) और वैकल्पिक रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWS) के साथ उपलब्ध है। यूरोपीय देशों में Kia EV6 की कीमत करीब 45,000 यूरो है। यदि किआ सीबीयू रूट के जरिए ईवी 6 की भारत में बिक्री करती है, तो उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट