////

Kamalnath: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब देश में अम्बानी- अडानी की मंडियां होगी

इंदिरा गांधी ने समर्थन मूल्य की घोषणा की थी।

इंदौर। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस में शिरकत करने आए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा केवल पक्ष के लिए नही है विधानसभा विपक्ष के लिए भी है।

विपक्ष संविधान का अहम हिस्सा है

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम यह लिख कर कैसे दे सकते है कि विधानसभा चलेगी या नहीं। विपक्ष संविधान का एक बहुत बड़ा अंग है और मुझे बहुत दुख है कि विधानसभा नहीं चलेगी। हमने मांग रखी है और उन्होंने स्वीकार किया कि समितियां बनाई जाएगी, जिसमे अलग अलग विभागों को जोड़ा जाएगा। हमारे विधायक उन्हें प्रश्न दे सकते है लेकिन जब भी कोई चुनाव आता है तो पाकिस्तान की बात करते है मन की बात करते है। अब किसानों से टकराने गए है।

किसानों को बनाया उद्योगपतियों का गुलाम

उन्होंने कहा कि आज बहुत सी पार्टियां है जो राष्टवाद की बात करती है उनके यहां पर एक भी स्वतंत्रता सैनानी नही दिखता है। ये तो सिर्फ कांग्रेस में ही दिखते हैं। देश को अलग-अलग देवी देवताओं में बांट दिया जायेगा। दिल्ली में महीनों में किसान धरना दे रहे है। किसान न्याय चाह रहे हैं उन्हे उद्योगपतियों गुलाम न बनने दिया जाए। इंदिरा गांधी ने समर्थन मूल्य की घोषणा की थी
FCI भी कांग्रेस की देन है। अब मंडी की जगह अम्बानी- अडानी की मंडियां होगी, लेकिन जो किसान से टकराएगा वह मिट्टी में मिल जाएगा ।