Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रायपुर धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान

रायपुर: हरिद्वार में हुई धर्म संसद का बवाल अभी थमा भी नहीं था कि एक और नया विवाद रायपुर में आयोजित धर्म संसद से सामने आ रहा है। धर्म संसद में शामिल होने आए धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

नाथूराम गोडसे की तारीफ की

विभिन्न जगहों पर आयोजित धर्म संसद में विवादित बयानों के थमने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार में धर्मगुरुओं ने अल्पसंख्यकों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था अब रायपुर में आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ भी की। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने कालीचरण महाराज की आलोचना की और वहीं उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है।

राजनेताओं ने की आलोचना

कालीचरण महाराज का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और दूसरे राज्यों के राजनेताओं ने उनकी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट कर कहा कि यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है। इसे तत्काल अंदर करना चाहिए। गांधी जी से किसी का वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है। यह अक्षम्य अपराध है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कहाकि सत्य, अहिंसा को झूठ और हिंसक कभी हरा नहीं सकते। बापू हम शर्मिंदा हैं। तेरे कातिल जिंदा हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने टि्वटर पर लिखा है, ‘ये कौन है जो हमारे राष्ट्रपिता को गाली दे रहा है? मोदी जी कुछ करेंगे या इनको भी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट