Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा,’घर वापसी के लिए मंदिर और मठ तय करें सालाना टारगेट’

बेंगलुरु: धर्मातरण और घरवापसी को लेकर लगातार विवाद, बहस और आहरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ दिन पहले हरिद्वार में हुए धर्म सम्मेलन को लेकर विवाद हुआ था। अब भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने घरवापसी को लेकर विवादित बयान दिया है।

तेजस्वी सूर्या ने घर वापसी की वकालात की

भाजपा के युवा और तेजतर्रार सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि हिंदुओं के पास एक ही विकल्प है कि वह धर्म छोड़कर गए सभी लोगों की घर वापसी कराएं। उन्होंने कहा कि अपने मातृ धर्म को छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने यह बात 25 दिसंबर को अपने गृह राज्य कर्नाटक में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। तेजस्वी सूर्या के बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा आग्रह है कि हर मंदिर और मठ को इसके लिए टारगेट तय करना चाहिए।

हरिद्वार धर्म संसद पर छिड़ा है विवाद

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि चाहे जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से जिन्हें हिंदू धर्म से अलग किया गया है, उन्हें वापस लाना जरूरी है। इसके अलावा इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सकता है। गौरतलब है पिछले दिनों हरिद्वार में हुई धर्म संसद को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। इस आयोजन में अल्पसंख्यकों के संहार की बात कही गई थी। इस धर्म संसद में भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की उपस्थिति को लेकर भी निशाना साधा जा रहा है। हालांकि इस मामले में उपाध्याय का कहना है कि वह कुछ वक्त के लिए ही उस कार्यक्रम में गए थे और फिर वापस लौट आए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट