Mradhubhashi
Search
Close this search box.

60 घंटे से इत्र कारोबारी के यहां खजाने की खोज है जारी, घर में ही परिवार बन गया है मेहमान

कन्नौज: खुश्बु के शहर में खजाने को खोज रही जीएसटी की विजिलेंस टीम पिछले लगातार 60 घंटे से सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। उम्मीद से कई गुना ज्यादा मिलने के बावजूद इत्र कारोबारी के घर और कारोबार के चप्पे-चप्पे की तलाशी का अभियान अभी जारी है। आंखों में नींद होने के बावजूद अफसर पलक झपकाए बगैर खोजबीन में जुटे हुए हैं।

कन्नौज में छानबीन जारी

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कारोबारी ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। उनके मकान से देर रात तक चहलकदमी की आवाज बाहर आती है। कानपुर के बाद अधिकारियों के निशाने पर कानपुर के बाद कन्नौज के कारोबारी के ठिकाने हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कारोबारी ठिकाने पर कालेधन की तलाश में जुटी जीएसटी की विजिलेंस टीम शुक्रवार की दोपहर यहां पर आ गई थी। शाम 4 बजे मकान में दाखिल 8 होने के बाद से अब तक 60 घंटे से भी ज्यादा वक्त गुजर चुका है। तब से अब तक लगातार टीम ताला खुलवाने से लेकर दस्तावेजों की पड़ताल तक के काम में जुटी हुई है।

लगातार काम कर रहे हैं अधिकारी

इस व्यस्त दिनचर्या के बीच पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठकर नींद ले लेते हैं, लेकिन विजिलेंस टीम के सदस्य लगातार काम में जुटे हुए हैं। शुरुआत में सिर्फ 12 अधिकारी जांच का हिस्सा थे, लेकिन काले धन के रहस्य खुलने के साथ अधिकारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं आलीशान घर में एशो आराम की जिंदगी जीने वाले कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष और मोलू अपने ही घर में मेहमान बने हुए हैं। अफसरों की इजाजत के बगैर वह एक जगह से दूसरी जगह नही जा सकते हैं। टॉयलेट जाने के लिए भी अनुमति आवश्यक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट